WOW: कांग्रेस की जाबांज नैत्री स्नेहलता शर्मा को मिलेगा नेशनल आयरन लेडी अवार्ड, पढें खबर
नीमच, स्नेहलता विजय शर्मा को नेपाल के प्रथम उप राष्ट्पति परमानंद झा के द्वारा आयरन लेडी का सम्मान प्रदान किया जायेगा नेपाल समरसता अवार्ड नेशनल आयरन लेडि अवार्ड नेशनल लेवल पर दिल्ली 31 अक्टुम्बर को होने जा रहा है जिसमे श्री मति स्नेहलता शर्मा को उनके उत्कृष्टृ कार्य समाज सेवा और राजनितीक योग्यता के आधार पर आयरन लेडी अवार्ड प्रदान किया जायेगा
आपको बता दे की आयरन लेडी अवार्ड पुरुष्कार प्रथम महीला देश की प्रथम महीला प्रधान मंत्री स्व.ईंदिरा गाधीं जी को प्राप्त हुआ था स्नेहलता शर्मा का कांग्रेस में शामील होना और अब आयरन लेडी अवार्ड मे सिलेक्शन होना ऐक संजोग ही कह सकते हे बता दे कि स्नेहलता शर्मा ने क्षैत्र मे अनेक लडाईया लडी है विपक्ष मे रहकर जनहितार्थ अनेक कार्य किये है भ्रष्टाचार की लडाई जलसत्याग्रह में उन्होने अपनी जान भी दाव पर लगा दी थी 9 वर्षो से सक्रियता से समाज सेवा के साथ राजनिती मे भी सक्रिय है
2018 विधान सभा नीमच (शिवसेना से) प्रत्यासी भी रही श्रीमति शर्मा दो बार जीला कलेक्टर से शोर्यता पुरुष्कार और आचार्य ब्राम्हण समाज मे उत्कृष्ट कार्यो द्वारा सम्मानीत सभी कार्यो को देखते हुये नेपाल राष्टृ के ऐक सासंकृतिक शिष्ट मंडल ईण्डो नेपाल समसरता आयरन लेडी अवार्ड मे श्री मति स्नेहलता शर्मा को आयरन लेडी अवार्ड के लीये चुना गया है जिसमे 22 राष्टृॉ का नैतीक समर्थन है स्वपोषीत वित्तीय योजना के अंतर्गत को मुर्त रुप देने का कार्य निष्पादन मे आपकी पवित्र भावना का नैतीक समर्थन प्रोत्साहन ऐवं स्नेहिल सहयोग की अपेक्षा मे आपका आयरन लेडी अवार्ड से अभिंनंदन करने का प्रस्ताव पत्र D.C. आचार्य शिक्षक संघ अजमेर जिला शिक्षक ने मंच को प्रेषित किया है
वॉईस ऑफ एमपी के ऑफिश्यिल नंबर 96858-08052 को अपने वॉट्सअप ग्रुप में जोडें, ताकि आपकों लेटेस्ट ब्रैकिंग न्यूज का अपडेट मिल सकें
यह सम्मेलन ईंटरनेशनल स्तर का होने जा रहा है जिसका शुभारंभ 170 राष्टो मे आमंत्रण पत्र प्रेषित कर दिया गया है जिसमे मध्य प्रदेश की प्रथम महीला के रुप मे आपका चयन किया गया हे चयनित प्रतिभाऔ को अभिनंदन पत्र ,मेडल ,,शाल,नेपाल राष्टृ की टॉपी पहनाकर अभिंनदन किया जायेगा आयोजन मे मुख्यतिथी के रुप मे ,राष्टीय संत महामंडलेश्वर कम्प्युटर बाबा, अध्यक्ष नदी न्यास विभाग मध्य प्रदेश सरकार, (२) श्री मती डिम्पल कुमारी झा राज्यमंत्री प्रदेश न.2 नेपाल सरकार (3) श्री अनिल कुमार झा पुर्व मंत्री ऐवं सासंद नेपाल सरकार।
विशिष्ठ अतिथी-महामण्डलेश्वर प्रकाशनंद जी बाबा बैझनाथ धाम देवधर,झारखंड ,श्री ऐल. सी. भारतिय ,सम्पांदक खबरो की दुनीया राजस्थान। मुख्यवक्ता-श्री महाविर प्रसाद टोरडी विशिष्ट सलाहकार प्रथम व वर्तमान उपराष्टृपति नेपाल की उपस्थिती मे कार्यक्रम का आयोजन पुर्ण होगा ।।