OMG ! एक हम्माल ने दूसरें हम्माल से मांगा मांगी तंबाकु, नहीं दी तो मारा चाकू, गंभीर घायल, पुलिस ने किया नामजद प्रकरण दर्ज, जांच शुरू, पढें खबर
रतलाम। सुभाषनगर में रहकर हम्माली करने वाले एक युवक को दो युवकों ने महज इसलिए चाकू मारकर घायल कर दिया कि उसने इन युवकों को तंबाकू पाउच मांगने पर नहीं दिया। सुभाषनगर निवासी इमरान अली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह दिन में करीब पौने तीन बजे गुलशन बैकरी के सामने किराने की दुकान पर बैठा हुआ था।
समीर का भाई तंबाकू पाउच उधार मांगने आया। मैंने मना कर दिया तो गाली गलौच शुरू कर दी। समीर भी आया और गाली गलौच करने लगा और कहने लगा कि उसके भाई को पाउच देने से मना क्यों किया। चाकू निकालकर पीठ पर वार कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इधर महिला से मारपीट कर रुपए ले उड़े
दीनदयालनगर पुलिस थाने के अंतर्गत ईश्वरनगर रोड पर बीती रात एक महिला के साथ मारपीट करके दो युवकों ने आठ हजार रुपए छिन लिए। रावटी के देवला मोवड़ा निवासी महिला कलाबाई पति धूलजी भाभर ने डीडीनगर पुलिस को बताया कि वह बीती रात करीब आठ बजे लुनेरा से बस में बैठकर महू रोड बस स्टैंड उतरकर टेंपो से बाजना बस स्टैंड पहुंची थी।
ईश्वनगर जा रही थी कि भील धर्मशाला से आगे झोपड़े में से गुड्डीबाई का लड़का काजल और एक साथी मिले। उन्होंने गाली गलौच शुरू कर दी और साथ ही लाठी से मारपीट शुरू कर दी। महिला को होश आया तो पर्स गायब था जिसमें आठ हजार रुपए रखे थे। महिला ने अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया और फिर डीडीनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई।