NEWS: जीवनोपयोगी सामग्री गरीबों को करें दान, पढें खबर
मन्दसौर। दीपावली की सफाई के दौरान निकलने वाली जीवनोपयोगी सामग्री बर्तन, खिलौने, स्टेशनरी सामान, बेग,पर्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मोजे, चश्मे, घी-तेल के डिब्बे, वाटर बाटल, लंच बाक्स, बस्ते, फर्नीचर आदि कोई भी सामग्री जो टूटी-फूटी न हो वे जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु दान दें।
कोर्स की व जीवनोपयोगी एवं पुरानी धार्मिक पुस्तकें रद्दी में तोलकर न बेचें। पूरे परिवार के पुराने ओढऩे, बिछाने एवं पहनने के पुराने कपड़े (साडिय़ा) आदि देकर बर्तन न लें। गरीबों की मदद हेतु यह सामग्री संस्था को शीघ्र जमा कराएं। महावीर पुस्तकालय एवं वस्त्र वितरण संस्था द्वारा पिछले पांच वर्षों में 25 हजार वस्त्र संस्था ने मंदसौर में बांटे एवं 10 हजार वस्त्र केरल के बाढ़ पीडि़तों को भेजे गए थे। नीमच एवं मंदसौर जिले के बाढ़ पीडि़तों को विभिन्न नगरों व गांवों में 185 बोरों के माध्यम से 18,500 कपड़े आज तक वितरण हेतु भेजे गए। विभिन्न समाजसेवियों एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रतिदिन दान सामग्री संग्रहण कर वितरण की जा रही है। इस सुनहरे स्वर्णिम अवसर का आप भी लाभ लेकर पुण्य कमाएंं। लायनेस क्लब, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, इनरव्हील क्लाब, लायंस क्लब गोल्ड, महिलाओं के संगिनी ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप, महावीर इंटरनेशनल, जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर एवं सभी समाजों व धार्मिक संस्थाओं से अपील है कि आप जीवनोपयोगी सामग्री दान में देवें। समिति के विनोद मेहता, मनोहरसिंह मेहता, महेन्द्र चौरडिय़ा, गजराज जैन, दिनेश मूणत, चंदा कोठारी, राजकुमार बाकलीवाल, निर्विकार रातडिय़ा, समता खिंदावत, सत्यनारायण गर्ग केडिय़ा, प्रहलाद काबरा, शिव फरक्या, डॉ. आर.डी. जैन, डॉ. मजहर हुसैन, आदि ने दानदाताओं से दान देने व जरूरतमंदों हेतु कपड़ों के बोरे मंगाने का निवेदन किया। यह जानकारी संस्था के अशोक नलवाया, संजु राठौर, शुभम राठौर, मुस्कान लक्षकार ने दी।