NEWS: सिख समाजजनों द्वारा मनाया गया प्रकाश पर्व, अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन भी, पढें दीपक खताबिया की खबर
नीमच, धन धन श्री गुरूनानक देव जी का 550 वॉं प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नपा कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारा सजधज कर रंग बिरंगी रोशनी से पूरा गुरूद्वारा नहा रहा है।
समिति के अध्यक्ष हरभजन सिेंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह अरोड़ा, सहसचिव गगनदीप सिंह सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह छाबड़ा, जोगेन्दर सिंह सलूजा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिहं गौत्रा ने बताया कि आज 12 नवंबर को धूमधाम से प्राकाश पर्व मनाया जा रहा है।
श्री सलूजा व श्री गौत्रा ने बताया कि गुरूजी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए समाजजनों मे जबर्दस्त उत्साह व्याप्त है। गुरूद्वारा में आज विभिन्न आयोजन हो रहे है, जिसमे समाजजन बड़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । आज को रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन , जिसमे संगत ने बड़ चड़ के हिसा लिया ओर सेवा की। रात्रि 8 बजे सेे गुरू का अटूट लंगर स्थान गुरूद्वारा नीमच में, शबत कीर्तन स्त्री सत्संग द्वारा मंगलवार रात्रि 9.30 से 11.30 बजे तक उसके बाद अरदास, फूलों की बरखा, आतिशबाजी मध्यरात्रि की जाएगी।