WOW: सीबीएसई नेशनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन, स्प्रिंगवुड स्कूल के सिद्धान्त जादोन के पहले दिन मारी बाजी, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा, पढें खबर
नीमच, ज्ञानगंगा इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में आयोजित सीबीएसई नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में आज पहले दिन स्प्रिंगवुड स्कूल के 13 वर्षिय सिद्धान्त सिंह गोपाल सिंह जादोन ने 50 मीटर बटर फ्लाई में अपना बेस्ट टाईम 0.28सेकण्ड देकर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया।
नीमच तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि पिछले साल भी सिद्धान्त ने ओपन नेशनल प्रतियोगिता पूना में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में ब्रॉन्ज़ मैडल जीत चुके है , एवं आने वाले दिनों में नीमच को अन्य कई मैडल मिलने की सम्भावना है।
मूलचंदानी ने बताया कि खिलाड़ी और कोच क्या करते यदि सीआरपीएफ द्वारा पूल उपलब्ध न होता । शुक्र है नीमच और नीमच का मीडिया खिलाड़ियों को सकारात्मक सहयोग करता है अन्यथा रिजल्ट आ पाना असम्भव होता ।