OMG: एक बकरी भी पहुंचा सकती है आपको अस्पताल, हमारे रिपोर्टर की इस खबर को पढ चलेगा आपको पता, ब्रदीलाल गुर्जर की रिपोर्ट
कहे है मौत कैसे भी आ सकती है जी हां ये बात आज की इस दुनिया में हकिकत है और साथ ही हादसा भी आपके साथ कब हो जाये आपको भी पता नही चलेगा और ऐसे में आपको एक बकरी भी आपको अस्पताल पहुंचा सकती है
नीमच जिले के मनासा तहसील की देवरी खवासा में एक ऐसा ही नजारा देखा गया जहां खजूरी के बीच राजेन्द्र पिता कन्हैय्या लाल राठौर उम्र 44 वर्ष निवासी मनासा जो आंतरी माता से मनासा बाइक से आ रहे थे तभी अचानक रास्ते मे बकरी के आ जाने से टकराने से घायल हो गये जिनके सिर में चोट आई जिन्हें 108 एम्बुलेंस थाना मनासा से ईएमटी सोनु सिंह चन्द्रावत ओर पायलेट रमेशचंद्र पाटीदार ने प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा भर्ती करवाया
नीमच की विडियों खबरे देखने के लिये अभी आप हमारे YouTube पर जरूर Subscribe करें, और Facebook पर हमारा पेज Like करें।