अरावली पहाड़ी पर बिना टेंडर के हुए कार्य एवं अनियमितता के चलते नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष यशवंत करेल एवं समाजसेवी मुरलीधर देवड़ा के द्वारा प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही थी! जिसके संबंध में राज्य शासन द्वारा 23 अक्टूबर को गोविंद सोनी को नगर परिषद अध्यक्ष पद पर अयोग्य घोषित कर हटा दिया गया था! जिस पर सोनी ने हाई कोर्ट इंदौर की शरण ली एंव स्टे के लिए आवेदन दिया! जिस पर सुनवाई होते हुऐ सोनी को स्टे मिल गया! वह पुन नगर परिषद रामपुरा के अध्यक्ष बन गए हैं ! आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया! पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने मां गंगा माता का आशीर्वाद लिया! वही बीजेपी के पार्षद व उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की हमारे संवाददाता अजयसिंह सिसौदिया ने जब अध्यक्ष गोविंद सोनी से पुनः पदभार ग्रहण के बारे में पूछा सुनते हैं उन्होंने क्या कहा!