OMG ! महू-नीमच हाईवें पर चलतें ट्रैक्टर में पीछें से घुसी कार, उडें परखच्चें, फिर हुआ ये, पढें खबर
नीमच, महू-नीमच हाईवें पर चलतें ट्रैक्टर में पीछें से कार घुसी है, घटना में कार के परखच्चें उड गए है, जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र स्थित हर्कियाखाल फंटे पर रविवार रात एक भीषण सडक हादसा हुआ है, इस दौरान फोरलेन पर चलतें हुए ट्रैक्टर में एक स्विफट कार असंतुलित होकर जा घुसी है
हालांकि इस घटना में कार सवार लोगों का मामूली चोट आई है, घटना में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है, घटना के बाद जानकारी पर डायल सौ मौके पर पहुंची और चोटिल व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, अब पुलिस मामलें की जांच कर रही है