BIG NEWS: प्रेस की स्वतंत्रता का हनन, विरोध में मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, पढें खबर
नीमच। प्रेस की स्वतंत्रता के हनन और पत्रकारों की अभिव्यक्ति पर किए कुठराघात के विरोध में सोमवार को मप्र के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन के बेनर तले तहसीदार को सौंप गए ज्ञापन में इंदौर में दैनिक समाचार पत्र सांझा लोकस्वामी के दफ्तर पर की गई प्रशानिक कार्रवाई की निंदा की गई और निष्पक्ष जांच की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि दैनिक समाचार पत्र सांझा लोकस्वामी लगातार समाज में व्याप्त बुराई और भ्रष्टाचार के खिलाफ समाचार प्रकाशित कर रहा था, जिससे घबराकर 1 दिसंबर 2019 की रात्रि प्रशासन ने समाचार पत्र के दफ्तर पर कार्रवाई करते हुए दफ्तर को सील कर दिया। साथ ही प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई को कवरेज कर रहे पत्रकारों और मीडियाकर्मियों से अभद्रता की
जिसकी मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है और मांग करता है कि समाचार पत्र के दफ्तर पर की गई की गई कार्रवाई और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई प्रेस की स्वतंत्रता का हनन नहीं करने का कृत्य न करें। ज्ञापन नायब तहसीलदार सुश्री प्रशस्थिसिंह को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष मुश्ताक अली शाह ने ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के रामपुरा तहसील अध्यक्ष अजयसिंह सिसोदिया, इशाक शेख,फिरोज गोरी,जीरन तह, अध्यक्ष आजाद मंसूरी सहित जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव भारत सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य ललितसिंह चुंडावत, राजू नागदा दास्सा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ठ पत्रकार धमेंद्र शर्मा, विष्णु परिहार, कपिलसिंह चौहान, दिनेश नलवाया, जय प्रेमी, हमेंद्र शर्मा, विवेक सोनी, अभिषेक विद्यार्थ, कृष्णा शर्मा, संजय यादव, पंकज श्रीवास्तव, अजय चौधरी, जावेद खान, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मालवीय, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्षे हिदायतुल्ला खान, डॉ. जीवन कोशिक, प्रितेश सारड़ा, विजित माहडिक, गोपाल मेहरा, हरीओम माली, मदन धानका, राकेश परिहार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।