WOW: खंडवा पर भारी पडीं इंदौर की खिलाडी युवतियां, मैदान में ही किया चीत, ट्रॉफी पर किया कब्जा, पढें राम पंवार नायक की खबर
खंडवा. उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतर्गत दो दिवसीय संभागस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से एसएन कॉलेज ग्राउंड पर शुरू हुई। इसमें खंडवा की एसएन कॉलेज खंडवा, जीडीसी खंडवा और इंदौर की यूटीडी, ओल्ड जीडीसी इंदौर की टीमें शामिल रही। पहले दिन हुए दो मैचों में खंडवा की टीमों पर इंदौर की टीमें विजय रहीं।
एसएन कॉलेज खेल अधिकारी अमित अब्राहम ने बताया बुधवार दोपहर 12 बजे ओल्ड जीडीसी और यूटीडी के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इसके बाद संभागीय क्रिकेट टीम का चयन विश्वविद्यालय इंदौर की चयन समिति करेगी। पहला मैच सुबह 9 बजे प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन खिलाडिय़ों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ।
एसएन कॉलेज और यूटीडी इंदौर के बीच खेला गया। एसएन कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सलोनी कास्डे और मंजू चौहान की ओपनिंग जोड़ी उतरी। 10 ओवर में ही 48 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई। मंजू ने 15 रन और सलोनी 2 रन बनाए। 49 का लक्ष्य दिया। यूटीडी से निकिता ने यादव 3 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूटीडी टीम के खिलाडिय़ों ने धुंधाधार पारी खेलते हुए 8.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 49 रन बना लिए। वैष्णवी ने 3 चौके लगा 25 रन, निकिता यादव ने 3 चौके लगा 17 रन बनाकर रनऑउट रही। दूसरा मैच ओल्ड जीडीसी ने 7 ओवर में 79 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
दोपहर 12 बजे से दूसरा मैच जीडीसी खंडवा और ओल्ड जीडीसी खंडवा के बीच खेला। जीडीसी खंडवा ने टॉस जीत पहले बैटिंग की। निर्धारित 20 ओवर में टीम 7 विकेट खोकर 75 रन ही बना पाई। खिलाड़ी गायत्री अटले ने 19 और मोनिका मीणा ने 12 रन का योगदान दिया।
बॉलिंग में ओल्ड जीडीसी इंदौर की रिया पांडे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, दिव्या यादव, अंजनी यादव और श्रद्धा कुशवाह ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी में ओल्ड जीडीसी से ओपनिंग माही देवरे और श्रद्धा कुशवाह की जोड़ी मैदान पर आई। माही देवरे दो चौके मार पॉवेलियन लौट गई।
श्रद्धा और अंजनी यादव की जोड़ी ने 7 ओवर में ही 76 रन बना लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। श्रद्धा ने 17 गेंद पर 23 रन और अंजनी ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। जीडीसी खंडवा से निकिता चौधरी ने 2 ओवर में 25 रन, रीतिका पटेल ने 2 ओवर में 22, योगिता गुर्जर ने 2 ओवर में 18 और शिवानी लौवंशी ने 1 ओवर में 9 रन दिए। इस तरह इंदौर यूटीडी ने एसएन कॉलेज और ओल्ड जीडीसी इंदौर ने जीडीसी खंडवा को पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया।