KHABAR : नीमच में जिला स्वर्णकार समाज की बैठक संपन्न, नरेंद्र सोलीवाल बने नए जिला अध्यक्ष, लगा बधाईयों का तांता, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। जिला स्वर्णकार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर से स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र सोलीवाल (जावद) को जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।
वर्तमान जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ने उन्हें माला पहनाकर पदभार सौंपा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से आगामी दिनों में किया जाएगा। बैठक का संचालन जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा ने किया तथा आभार कोषाध्यक्ष फकीरचंद सोनी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों व सदस्यों रमेश सोनी, नरेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, पृथ्वी सिंह सोनी, यशवंत वर्मा, अनिल सोनी सहित अनेक समाजजनों ने नव-नियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं व बधाई दी।

संबंधित खबरे