REPORT : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए टीम जीवन दाता को किया सम्मानित, पढ़े खबर
नीमच। आज 12 जनवरी परम् पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती व युवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा टीम जीवनदाता के नीमच जिले में उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। टीम जीवनदाता ने ये सम्मान टीम से जुड़े प्रत्येक उस रक्तवीर का सम्मान बताया है जो किसी अनजान के जीवन के लिए रक्तदान कर किसी के घर का कुलदीप जलाया है।
नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया। साथ ही टीम द्वारा ग्रामीण इलाकों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु शिविर आयोजित करने हेतु 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई।
टीम जीवनदाता परिवार की ओर से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व दिलीप सिंह परिहार विधायक नीमच का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया।