BIG NEWS : शहर के बीएसआई मैदान आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है क्रिसेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट, पढ़े खबर
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान आईपीएल की तर्ज पर क्रिसेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। रविवार को सीहोर जूनियर और महाकाल इलेवन के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज आदर्श राय की 61 गेंद पर 135 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत सीहोर जूनियर ने महाकाल इलेवन को 136 रन के विशाल अंतराल से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच में हरफनमौला खिलाड़ी नीरज मेहरा के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत जेजे इलेवन को यंग स्टार ने छह विकेट से हराया।
पहले मुकाबले में सीहोर जूनियर ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें आदर्श राय ने 135 रन की कप्तानी पारी खेली, इसके अलावा राज राय, ने 18 गेंद पर 26 रन, गौरव पिचोनिया ने 13 गेंद पर 24 रन और प्रकेंश राय ने 13 रन बनाए। वहीं, महाकाल इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मेन्द्र ने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट और आशीष स्वर्णकार ने दो ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल इलेवन की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज हेमंत को शुभम ने मात्र एक रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। इसके अलावा धर्मेन्द्र ने नाट आउट 24 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 99 रन के स्कोर तक पहुंचा।
इधर, सीहोर जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम, प्रकेंश राय और मयंक जैन ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा गौरव ने एक विकेट हासिल किया। दूसरे मैच में यंग स्टार ने जेजे इलेवन को छह विकेट से हराया। इस मैच में जेजे इलेवन ने निर्धारित 18 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए थे। जवाब में यंग स्टार टीम ने विजय लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें यंग स्टाार की ओर से नदीम ने 35 रन और नीरज मेहरा ने 28 रन की पारी खेली थी। आदर्श राय और नीरज मेहरा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।