BIG REPORT : राजस्थान में तांडव मचा रही कोरोना की तीसरी लहर, मात्र 7 दिनों में मौतों के आंकड़ों ने लगाया अर्द्धशतक, एक दिन में सामने आ रहे हैं इतने मरीज, पढ़े खबर
जयपुर। राजस्थान में बुधवार तीसरी लहर के सबसे डरावने आंकड़े सामने आए। 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं 13398 नए मरीज सामने आए। जयपुर में 3 मरीजों की मौत हो गई। वहीं जोधपुर और बीकानेर में 2-2 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। 5 जिलों अजमेर, अलवर, दौसा, कोटा और सीकर में 1-1 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में बीते 16 दिन में कोरोना संक्रमण से अब तक 67 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 50 मरीजों ने पिछले 7 दिन में दम तोड़ दिया। प्रदेश में 13398 कोविड पॉजिटिव एक दिन में मिले हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 3310 पॉजिटिव मिले। अलवर में 1244, जोधपुर में 1212, उदयपुर में 876 पॉजिटिव सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 8213 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
जालोर में सबसे कम 17 पॉजिटिव-
अजमेर में 587, अलवर में 1244, बांसवाड़ा में 59, बारां में 93, बाड़मेर में 294, भरतपुर में 421, भीलवाड़ा में 277, बीकानेर में 368, बूंदी में 59, चित्तौड़गढ़ में 568, चूरू में 203, दौसा में 140, धौलपुर में 139, डूंगरपुर में 281, गंगानगर में 310, हनुमानगढ़ में 85, जयपुर में 3310, जैसलमेर में 69, जालोर में 17, झालावाड़ में 150, झुंझुनूं में 258, जोधपुर में 1212, करौली में 106, कोटा में 429, नागौर में 125, पाली में 380 , प्रतापगढ़ में 181, राजसमंद में 145, सवाईमाधोपुर में 291, सीकर में 382, सिरोही में 147, टोंक में 192, उदयपुर में 876 कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं।
--
नोट- सभी नागरिक कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम को अपनाकर स्वयं व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।