BIG NEWS : अस्पतालों में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करें, गतिविधियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश, पढ़े खबर
शाजापुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अब प्रतिदिन शाम को 6.00 बजे अधिकारियों की बैठक लेकर गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है। आज संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना एवं सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय के अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दें। कलेक्टर ने संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में पहले से ही कक्ष निर्धारित करने और कक्षों में किस चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रहेगी, सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिस भी व्यक्ति का सेम्पल लिया जा रहा है, उसका पूरा-पूरा नाम एवं पता, आधार नंबर, मोबईल नंबर एवं एक अल्टरनेट मोबाईल नंबर भी लेवें। संक्रमित मरीजों को उपचार का पर्चा भी दें और क्षेत्र की एएनएम को पाबंद करें कि वह संक्रमित मरीजों के तापमान और ऑक्सीजन लेवल सुबह-शाम लेकर रिकार्ड रखें। कलेक्टर ने फीवर क्लिनिक की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। फीवर क्लिनिक को टेस्टिंग के लिए दिये गये लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में लिये गये सेम्पल अतिरिक्त रूप से लें। पॉजिटिव आने वाले एवं निगेटिव व्यक्तियों को सूचना देने की व्यवस्था करें। शहर में कोरोना रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर फ्लेक्स-बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार करांए प्रचार-प्रसार में निजी क्षेत्र के संगठनों से भी सहायता प्राप्त करें। साथ ही कलेक्टर ने फील्ड के स्टाफ को सुरक्षा के लिए ग्लब्स एवं मास्क प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, डॉ मोहसिन खान, एएसएलआर अकलेश मालवीय, ई-गवर्नेस मैनेजर बिरमसिंह सोंधिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
--
नोट- सभी नागरिक कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम को अपनाकर स्वयं व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।