BIG NEWS : कलेक्टर ने किया कन्टेन्मेंट क्षेत्र का निरीक्षण, संक्रमित मरीजों को दी गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश, पढ़े खबर
शाजापुर। गत दिवस कोरोना पॉजिटिव आए शाजापुर नगर के राहुल जाटव एवं ग्राम पनवाड़ी के विकास हेमराज जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है, के घर जाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने चर्चा की तथा संक्रमित मरीजों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने के लिए कहा। नियमित दवाईयों का सेवन करें तथा कलेक्टर ने मरीजों से कोई भी दिक्कत आने पर जिला मुख्यालय पर बनाए गए कॉल सेंटर जिसका दूरभाष क्रमांक 07364-1075 है पर संपर्क करें। साथ ही उन्होंने संक्रमित मरीजों से पूछा कि उनके पास कॉल सेंटर से फोन आ रहा है या नहीं। मरीजों ने बताया कि कॉल सेंटर से नियमित फोन आ रहे हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के दल को पॉजिटिव आए व्यक्तियों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा सुबह-शाम मरीजों का टेर्म्पेचर एवं ऑक्सीजन लेवल जांचने के निर्देश दिये।इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, अनुविभागीय अधिकारी शैली कनाश, तहसीलदार राजाराम करजरे तथा शाजापुर में सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित भी उपस्थित थे।
--
नोट- सभी नागरिक कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम को अपनाकर स्वयं व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।