KHABAR : नगर के निकट तालाब डेरा स्थित पहाड़ी पर अधिकारियों की टीम के साथ कलेक्टर ने लगाए पौधे, सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया, पढ़े खबर
शाजापुर। अंकुर अभियान के तहत आज कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारियों की टीम के साथ शाजापुर नगर के निकट तालाब डेरा स्थित पहाड़ी पर 350 से अधिक पौधे रोपित किये। कलेक्टर जैन ने इस मौके पर सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने विंड एनर्जी की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका क्रेशर संचालकों ने भी निभाई।
इस अवसर पर क्रेशर संचालक गजेन्द्र सिंह सिकरवार, संगीता मण्डलोई, सुरेशचन्द्र मण्डलोई, जयप्रकाश गोठी, गोपाल कलसंग्रह, राकेश सिंह सोलिया, रूपेन्द्रसिंह तोमर, भगवानसिंह राजपूत एवं विकास जैन सहित श्याम टेलर, सचिन पाटीदार आदि भी उपस्थित थे।इस अवसर पर पौधारोपण करने वालों में अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शैली कनाश, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके सिंह, कृषि केएस यादव एवं उद्यानिकी मनीष चौहान, आरटीओ एपी श्रीवास्तव, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग मेघा सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी, डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे, पीआईयू कार्यपालन अधिकारी कोमल भूतड़ा, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विष्णु नागर, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर बिरमसिंह सोंधिया, श्रम निरीक्षक चौहान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत, पशु चिकित्सक डॉ. लता घनघोरिया, तहसीलदार राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार पंकज पवैया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।