BIG NEWS : मंडी व्यापारी संघ ने नीलामी को लेकर लिया बड़ा निर्णय, सप्ताह में अब इस दिन भी होगी उपज की खरीदी, सभी व्यापारी लेंगे भाग, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में नीलामी को लेकर मंडी व्यापारी संघ ने बड़ा निर्णय लिया है। व्यापारी संघ नीमच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बताया कि मंडी में शनिवार को अवकाश रहता है। लेकिन संघ के सदस्यों ने बुधवार को आयोजित बैठक में इस अवकाश को इस सप्ताह समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार इस शनिवार 22 जनवरी को मंडी में अवकाश नहीं रहेगा और मंडी पहुंचने वाले किसानों से खरीदी की जाएगी। इस नई व्यवस्था को प्रत्येक शनिवार को लागू करने को लेकर आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। किसानों से भी अपील की गई है कि वे शनिवार को उपज की नीलामी के लिए मंडी पहुंच सकते हैं।
--
नोट- सभी नागरिक कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम को अपनाकर स्वयं व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।