KHABAR : मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत एनएसएस स्वयं सेवकों ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, मतदाता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत" प्रथम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम का आरंभ लक्ष्य गीत के साथ हुआ। और एनएसएस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन मतदाता जागरूकता हेतु किया कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ व प्राध्यापक डॉ एन.के. पाटीदार ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर मतदान हेतु जनजागरण के लिए घर-घर जाकर एनएसएस स्वयंसेवकों को निर्देशित किया साथ ही कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मनोनीत कैंपस एंबेसडर मनोज राव तूफान सिंह धनगर ने वोटर हेल्पलाइन एप पर युवा मतदाता को जोड़ने के विषय में बताया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एम. एल. धाकड़ डॉ. एन.के. पाटीदार डॉ. अनिल जैन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया कॉलेज के समस्त स्टाफ एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।