NEWS : खानकाहे कादरीया चिश्तीया अशरफीया ने किया नवागत जिला कलेक्टर का इस्तकबाल, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौडगढ़। मेवाड के महान सुफी संत हजरत हाफीज सैयद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी साहब रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह के नवासे सज्जादगान (उत्तराधिकारीयो) ने सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, सज्जादानशीन युसुफ अशरफी ने व नबीरए मखदुमे मिल्लत मोलाना मुफ्ती उस्मान गनी अलअजहरी अशरफी, मोलाना मोहम्मद जुबेर अलअजहरी अशरफी, मोलाना इब्राहीम अशरफी साहब के बेटे मोलाना मोहम्मद उमेर अशरफी ने खानकाहे कादरिया चिश्ती अशरफीया की तरफ से जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को फुलों का गुलदस्ता भेंट कर इस्तकबाल किया। मुबारकबाद दी। सलीम अशरफी ने सूफी संत सैयद सरदार अहमद अशरफी साहब के जीवनी के बारे मे बताया।