NEWS : कुलपति के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। एमएलएसयू उदयपुर रजिस्ट्रार सी आर देवासी तथा वित्त नियंत्रक दलपत सिंह के साथ हुए हाथापाई व अभद्रता पूर्ण व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल गुर्जर ने बताया कि विश्वविद्यालय मे हुई इस तरह की घटना विद्या के मंदिर को कलंकित करने जैसा है। विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मांग कर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।
चित्तौड़गढ़ नगर मंत्री दीपक आमेरिया ने बताया कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान कॉलेज इकाई अध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, इकाई सचिव प्रकाश गाडरी, नगर कार्यालय मंत्री दिनेश गुर्जर,भरत मेनारिया, विपुल सिंह, खुशी सोनी, मनीषा शर्मा, चंद्रेश, हार्दिक सेठिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।