NEWS : अखिल भारतीय मजदूर संघ ने ईपीएफ पेंशन को बढ़ाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। ईपीएफ की न्यूनतम पेंशन एक हजार से बढ़ा कर पाँच हजार किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण राष्ट्र के प्रत्येक जिलेवार की जा रही राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत गुरूवार को चित्तौड़गढ़ में भामस द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी देते हुए जिलामंत्री रतनलाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ईपीएफ 95 योजना की पेंशन एक हजार रूपये न्यूनतम है जो उच्च बाजार दरों को देखते हुए अत्यल्प है। इस कारण से पेंशनभोगियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस महंगाई के दौर में ईपीएफ 95 पेंशन स्कीम में बढ़ोतरी से देश के 65 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। ईपीएफ 95 पेंशन स्कीम को न्यूनतम पाँच हजार रूपये किये जाने की मांग को लेकर संगठन के मनोहर परिहार, रतन शर्मा, जोगेन्द्र सिंह होड़ा, सोहनलाल शर्मा, सत्यनारायण माली, कमलेश तिवारी, इन्द्रसिंह सोलंकी आदि ने ज्ञापन सौंपा।