KHABAR : ग्राम पंचायत दूदरसी में हर्षोल्लास पूर्वक मना गणतंत्र दिवस, सरपंच बाली बाई ने किया ध्वजारोहण, पढ़े बाल मुकुंद नागर की खबर
दूदरसी । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक एक सादे समारोह के तहत मनाया गया। पहले मा वि में सरपंच बाली बाई जगदीश धाकड़ व उप सरपंच देऊ बाई नंदलाल पाटीदार ने ध्वजारोहण कर अपनी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात ग्राम पंचायत परिसर में व प्रा वि में भी सरपंच व उप सरपंच द्वय द्वारा झंडा फहराया गया।कोरोना ओमिक्रान को दृष्टिगत रखते हुए एक सादे समारोह के तहत ग्राम पंचायत परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, सभी को गुलाल लगाकर स्वागत कर राष्ट्रीय पर्व मनाया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर सरपंच द्वारा कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय गीत व सरस्वती वंदना को शाला की बालिकाओं ने " मां सरस्वती तेरे चरणों में हम शीश झुकाने आए हैं " को प्रिया बंजारा दिव्या मीणा व अनिशा बंजारा ने अपना स्वर प्रदान किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य जनों को मिठाई वितरित की गई ।इस अवसर पर पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि जगदीश धाकड़ नंदलाल पाटीदार विष्णु पाटीदार दिनेश बंजारा श्याम सुन्दर पाटीदार बंटी मीणा विष्णु नागर जमना लाल मीणा ( चौकीदार ) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सागर बुगालिया सहायिका पुष्पा बैरागी ज्योति पाटीदार ए एन एम उमा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।