BIG NEWS : 2 बच्चों के बाप ने 16 साल की नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, 7 महीने बाद किशोरी की तबियत बिगड़ी तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पढ़े खबर
बारां। जिले में 16 साल की नाबालिग से तांत्रिक के बेटे ने रेप किया। किशोरी के प्रेग्नेंट होने पर घरवालों को रेप का पता चला। परिजनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि शाहाबाद इलाके में रहने वाली 16 साल की पीड़ित किशोरी ने शनिवार शाम मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के मां- बाप और भाई अधिकतर समय काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। करीब 8 महीने पहले इसका फायदा उठाकर गांव का रहने वाला युवक उसके घर में घुस गया। आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जबर्दस्ती रेप किया। किसी को बताने पर परिवार को तांत्रिक क्रिया करवाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के पिता के तांत्रिक क्रिया करने के बारे में पता होने से पीड़िता डर गई व किसी को नहीं बताया। पीड़िता को घर में अकेला पाकर आरोपी ने कई बार रेप किया।
बीमार होने पर हॉस्पिटल ले गए परिजन
ज्यादती करने से पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन इस बारे में उसे पता नहीं चला। हाथ-पैर में सूजन आने और बीमार होने पर परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर के सोनोग्राफी कराई तो पीड़िता के 7 महीने की प्रेग्नेंट होने का पता लगा। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है।