KHABAR : ग्राम पड़दा में नशा मुक्ति अभियान के तहत दीवारों पर बनाए पोस्टर, वालेंटियर भी कर रह है जागरूक, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। तहसील के ग्राम परदा में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत दिवालों पर लगाए पोस्टर। म.प्र. जन अभियान परिषद् के वालेंटियर विशाल तोसावत ने सभी को नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारियां देते हुए बताया की नशा एक ऐसी बुरी लत है जिससे हर परिवार का की खुशियां दूर हो जाती है और घर परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है नशा करने से कई प्रकार की बिमारिया भी होती है । हरीश रैगर ने भी जानकारी देते हुए एक नारा दिया ष्जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है प्रत्येक गांव को नशा मुक्त कराना हैष् ओर बताया की कोई भी नशा न करे। हम सभी मिलकर आज से संकल्प ले की अपने घर, परिवार, मोहले और गांव को नशा मुक्त बनाएंगे।
नशा मुक्ति अभियान के तहत हरीश रैगर, सोहेल हुसैन, धर्मराज तंवर, मधुसूदन, मंगलेश वर्मा, रामचरण प्रजापति भी सभी नागरिकों जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं ।