REPORT : 34 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी की शहनाई की गूंज के बाद अब परिवार में सुनाई दी मातम की धुन, पढ़े राजेश पंवार की खबर
देवास। बीएनपी थाना क्षेत्र के न्यू देवास में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिजन उठे तो युवक को फांसी पर लटका हुआ दिखा। युवक को फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीएनपी थाना क्षेत्र के न्यू देवास में रहने वाले नरेंद्र पिता छगनलाल चेतावले उम्र 34 वर्ष शनिवार रात अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक नरेंद्र मिस्त्री का काम करता था और मकान का निर्माण करता था। 10 फरवरी को उसके दो भतीजो की शादी हुई थी। जिसके चलते परिवार के लोग थकान के कारण सो गए थे। वहीं नरेंद्र की भी शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। फिलहाल नरेंद्र आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में पता नहीं चला है। बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या कर ली जांच करें।