BIG REPORT ; राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता में भाग लेकर शहर का नाम किया रोशन, विरोधी को मात देकर जीता गोल्ड मेडल, पढे़ दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर
शाजापुर। हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई जुड़ो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शाजापुर शहर के जुड़ो खिलाडियों ने अपना दम दिखाते हुए प्रतिद्वंदी को पटकनी देकर गोल्ड मेडल जीता हैं। जीत का सेहरा बांध शाजापुर पहुंचे खिलाड़ियों का मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों का जापान में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चयन किया गया है। शाजापुर के जुड़ो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शाजापुर का नाम रोशन करेंगे।