BIG NEWS : नीमच शहर के जिला चिकित्सालय को मिली 2 डायलिसिस मशीन की यूनिट, धानुका और एमएस सालवेस परिवार ने मशीन की भेंट, पढे़ खबर
नीमच। जिला चिकित्सालय परिसर में नीमच मानव सेवा समिति द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर को शहर के धानुका परिवार और एमएस सालवेस परिवार ने दो डायलिसिस मशीन संपूर्ण यूनिट भेंट की। जिसका लोकार्पण नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में धानुका परिवार एवं एमएस सालवेज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फीता काटकर की गई। धानुका परिवार एवं एमएस सालवेज परिवार की इस सराहनीय पहल पर नीमच मानव सेवा समिति ने दोनों परिवार के वरिष्ठों को सम्मान पत्र प्रदान आभार प्रकट किया। अब नीमच मानव सेवा समिति द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर में कुल 12 मशीनें उपलब्ध है। जिसमें से 10 मशीनें अत्याधुनिक तरीके से कार्य करेगी। वही शासन द्वारा दी गई दो मशीनें खराब स्थिति में पहुंच गई है। डायलिसिस सेंटर पर मशीनों की यूनिट डालने से अब मरीजों को और सुविधाएं प्राप्त होगी। डायलिसिस के लिए उन्हें ज्यादा समय और पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।