BIG NEWS : अवैध खनन डंपर में भरकर ले जा रहे थे क्वार्ट्ज पत्थर, चालक से पूछताछ पर खनन संबंधित वैध दस्तावेज नहीं मिले, पुलिस ने कार्रवाई कर सूचना खनन विभाग को दी, पढ़े खबर
उदयपुर। उदयपुर जिले की ओगणा थाना पुलिस ने क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन के मामले में एक डंपर को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान विरोध करने वाले 6 लोगो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेशचंद्र ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के काडा गांव के जंगलों में पहुंचे। जहां एक डंपर क्वार्ट्ज पत्थरों से भरा हुआ मिला चालक से पूछताछ पर खनन संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसी दौरान 6 युवक पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने तेजपाल सिंह, गिरिराज तोमर, महेंद्र सिंह, जीवनसिंह राजपूत, सुरेश माली और गोविंद सिंह राजपूत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। डंपर को थाने में खड़ा करवाकर पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खनन विभाग को भी दी है।