REPORT : डूंगला कस्बे की सुश्राविका सुशील देवी सामर के संथारा पूर्वक देवलोगमन पर निकाल डोल यात्रा, पढ़े नितेश शर्मा की खबर
डूंगला। कस्बे की सुश्राविका सुशीला देवी सामर के संथारा पूर्वक देवलोक गमन पर गुरुवार को उनकी डोल यात्रा निकाली गई। डोल यात्रा उनके निजी आवास से रवाना होकर मोक्ष धाम पहुंची इस दौरान युवक युवतियां नाचते गाते गुलाल अबीर उड़ाते चल रहे थे।