BIG REPORT : हौंसलों के पंखों पर सवार अब्दुल कादिर का नेशनल पैरा स्विमिंग चौंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश टीम में चयन, इन्हें हैं स्विमिंग पूल बंद होने का दर्द, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
रतलाम। रतलाम और मालवा का नाम रोशन करने वाले नन्हे स्विमिंग मास्टर बोहरा समाज के अब्दुल कादिर जिन्होंने खेलो इंडिया के लिए नीमच में भी तैराकी की प्रैक्टिस की थी,अब मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे है।अब्दुल कादिर का चयन 24 मार्च से उदयपुर में होने वाली नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप हेतु मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है।यहां खासतौर पर उल्लेखनीय है कि अब्दुल कादिर ने ग्वालियर में हुई राज्य स्तरीय पैरा तैराकी स्पर्धा मे बैक स्ट्रोक 100 मीटर,बटरफ्लाई 100 मीटर,बटरफ्लाई 50 मीटर में तीन गोल्ड मेडल जीते थे।अब्दुल कादिर वह हौसले वाला खिलाड़ी है जिसको अपने दोनों हाथ इलेक्ट्रिक शॉक लगने की वजह से गंवाने पड़े थे लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।जिंदा दिल यह लड़का निराश नहीं हुआ। माता-पिता के भरपूर सहयोग और संबल मिलने से अब्दुल कादिर ने अपनी मेहनत के बूते पर निरंतर अभ्यास कर परिवार, समाज,शहर,मालवा और प्रदेश का नाम रोशन किया।इनके घर पर पुरस्कार और मेडलों का अंबार लगा हुआ है।अब्दुल कादिर को जहां राज्य की टीम में चयनित होने की खुशी है वहीं दिल में इस बात की टीस भी है कि रतलाम में स्विमिंग पूल शुरू नहीं हो पाया है।बंद पड़े सरकारी स्विमिंग पुल को खुलवाने की भी कोशिश की गई,किंतु सफलता हाथ नहीं लगी। रतलाम के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ खासतौर पर विधायक को भी इस और गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। रतलाम में स्विमिंग पूल की सुविधा ना होने के कारण अब्दुल कादिर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु गत 15 दिन से ग्वालियर में ही प्रेक्टिस कर रहा है।