REPORT : नीमच विधानसभा क्षेत्र के जीरन में आयोजित होगी विधायक कप ट्रॉफी प्रतियोगिता, प्रतिदिन होंगे डे नाइट मुकाबले, पढ़े हरिओम माली की खबर
जीरन। नीमच विधानसभा क्षेत्र के जीरन में 27 मार्च से विधायक कप ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजन के संयोजक दिलीप सुथार और पुखराज जाट ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता 27 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जिसमें नीमच विधानसभा की 32 टीमें भाग लेगी। जिसमंे प्रथम पुरस्कार 31 हजार और द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये की इनाम राशि की विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा प्रदान की जाएगी। जीरन नगर पालिका मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोलंकी ने बताया कि क्रिकेट के लिए खेल मैदान को भी तैयार कर लिया गया है और तैयारियां चल रही है। खिलाडियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा नीमच विधानसभा स्तर पर जीरन नगर में विधायक ट्रॉफी के अंतर्गत डे नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।