KHABAR : नगर निगम हॉकी स्टेडियम में अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद, पढ़े खबर
कटनी। कटनी नगर निगम हॉकी स्टेडियम में शनिवार को 56 वें अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। विधायक संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ। ओपनिंग मैच नागौद और जबलपुर की टीम के बीच खेला गया। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक संदीप जायसवाल ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय लिया जिसके बाद टॉस कराया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में देश भर की 27 टीमें शामिल हो रहीं हैं। अभी तक 26 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष लोकनाथ गौतम, जिला हॉकी संघ से सुधाकर चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, नागेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित रहे।