NEWS : श्रमिक संघ इंटक एवं सीटू ने केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। जेके सीमेन्ट श्रमिक संघ इंटक निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल द्वारा केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ में कारखाने के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गयी। निम्बाहेड़ा श्रमिक संघ अध्यक्ष नाहर सिंह देवड़ा, महामंत्रा भेरुसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में श्रमिकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए नाहरसिंह देवड़ा ने कहा कि सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी एकजुट होकर विरोध करें। मांगरोल श्रमिक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया एवं महामंत्रा शंकरलाल गुर्जर ने भी कारखाने के मुख्य द्वार पर श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों का विरोध जताया।
श्रमिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। मांग की गयी कि संशोधित लेबर कोड बिल वापस लिया जावें, न्युनतम मजदूरी रुपये 21000/- की जावें, ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जावें, समान काम की समान वेतन दिया जावें, श्रम नियमों की पालना की जावें, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाई जावें एवं ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों को बोनस, ग्रेच्युटी, छुट्टियों आदि का नियमानुसार भुगतान किया जावें ।
विरोध प्रदर्शन में सीमेन्ट फेडरेशन कोषाध्यक्ष तुलसी दास सनाढ्य, पूर्व अध्यक्ष दलपत सिंह शक्तावत,, कोषाध्यक्ष हॅसाराम गुज्जर, कल्याण सिंह, बाबू गायरी, सूर्यप्रकाश अग्रावत, दिनेश राव, भोमा राम, बाबू बंजारा, मुमताज खॉन, भंवर लाल, चतर सिंह, बसन्ती लाल, राजेश टैलर, दिनेश माली, नरेश जाट, चंपालाल, सुखाराम, भगवतसिंह, उमेश बैरागी, गजेन्द्र पालीवाल, लालचन्द मानमीया, अभिषेक मेहता, मुकेश नाथ, धर्मपुरी, कमलेश शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, सुमेरसिंह, याकुब खॉ, योगेश श्रीवास्तव, किशन सिंह, केशु राम बंजारा, श्यामलाल कुमावत इत्यादि श्रमिक मौजूद थे।
न्यूवाको श्रमिक संघ इन्टक की ओर से श्रमिक नेता मनोहर लाल, दिनेश मेनारिया, राजू जाट, संजय मेहता, शक्ति नायक एवं जगदीश बंजारा एवं सीटू की ओर से श्रमिक नेता मोहन सिंह, काल खां, हीरा लाल और भेरू लाल इत्यादि ने ज्ञापन दिया।