BIG NEWS : दूधिया रोशनी में हुए विधायक कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व नपाध्यक्ष जैन सहित अन्य, पढ़े खबर
नीमच। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप टेनिस बॉल डे नाईट टूर्नामेंट दूधिया रोशनी मे रोमांचक मुकाबले जारी है। बुधवार रात्री में खेले गये रोमांचक मुकाबलो के परिणाम बागपिपलिया विरूद्ध ईगल क्लब जीरन के मैच में ईगल क्लब जीरन विजेता, बोरखेड़ी विरूद्ध मालखेड़ा के मैच मंे मालखेड़ा विजेता रहा। माया 11 नीमच, विरूद्ध नीमच रायनोस के बीच नीमच रायनोस विजेता बना। दिन का अंतिम मुकाबला ग्राम लेवड़ा विरूद्ध ग्राम कराड़िया के बीच रहा, जिसमें ग्राम लेवड़ा की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, ओमप्रकाश भाटी, पत्रकार विष्णु परिहार, भारत सिंह सौलंकी, श्याम गुर्जर, प्रेमसिंह पंवार, गोविंद पाटिदार, नरेन्द्र मीणा एवं जीरन के हरिओम माली, दुर्गाशंकर भट्ट, विकास सुथार, राजेश लक्षकार, संदीप बेनिवाल उपस्थित थे।