NEWS : गांधीनगर स्थित स्वर्णकार भवन में 10 अप्रैल को होंगे श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़ । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान नगर परिषद क्षेत्र के चुनाव रविवार 10 अप्रेल को गांधीनगर स्थित श्री महाराजा अजमीढ़ स्वर्णकार भवन पर होंगे जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में नगर परिषद क्षेत्र में निवासरत अधिकृत परिवार सदस्यता सूची के सभी वयस्क सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी श्यामलाल बुकण ने 10 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन कर विधिवत चुनाव प्रक्रिया जारी की जिसके अनुसार 1 अप्रेल से 8 अप्रेल तक नये वयस्क मतदाताओं का नाम जोड़ना, 8 अप्रेल को दो बजे तक प्रत्याशी नामांकन भरना, सायं 4 बजे तक नाम वापसी, सायं 5 बजे तक अंतिम प्रत्याशी सूची प्रकाशन व चुनाव चिह्न आवंटन होगा। आवश्यक हुआ तो 10 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांधीनगर स्थित श्री महाराजा अजमीढ़ स्वर्णकार भवन में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होगी। मतदान के तुरन्त पश्चात् प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतगणना कार्य सम्पन्न होगा। सायं 4 बजे चुनाव परिणामों की घोषणा व शपथग्रहण समारोह होगा जिसमें सभी समाजबन्धु उपस्थित रहेंगे।