BIG NEWS : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप में अकलीम पठान ने निमाड़ का बढ़ाया गौरव, परिजन एवं ईष्ट मित्रों ने दी बधाई, पढ़े अबरार पठान की खबर
कसरावद। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अगर प्रतिभा हो तो हुनर अपने आप दिखाई देता है। कठिन परिश्रम करो तो फल अवश्य मिलता है। ऐसा ही एक उदाहरण निमाड़ क्षेत्र में देखने को मिला है।
कसरावद तहसील के ग्राम चंदनपुरी के पूर्व सरपंच परिवार शकीला खान एवं अयाज खान के परिवार से जुड़े आकिब पिता अकलीम पठान ने निमाड़ का गौरव बढ़ाया है। आकीब पठान को बॉडी बिल्डिंग में बहुत रुचि है। खरगोन में अपनी ट्रेनिंग पूरी की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोजपाल महोत्सव में मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप में 65 किलो ग्राम कैटेगरी में आकिब पठान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर निमाड़ का गौरव बढ़ाया है। आकीब पठान ने दिन-रात एक कर कठिन परिश्रम भी किया। उनकी सफलता से परिवार एवं मिलने वालों ने बधाई दी।