KHABAR : सरस्वती शिशु मंदिर खड़ावदा में कक्षा पंचम के भैया बहिनों का दीक्षांत विदाई समारोह संपन्न, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। सरस्वती शिशु मंदिर खड़ावदा में कक्षा पंचम के भैया बहिनों का दीक्षांत विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम भारती जिला मनासा के सम्माननीय सचिव एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महोदय यशवंत सोनी,ग्राम भारती मनासा जिला प्रमुख मंगलसिंह चंद्रावत जिला समिति सदस्य बंसीलाल पोरवाल, समिति अध्यक्ष नारायण जाट विद्यालय संयोजक जरेसिंह जाट के आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
मंचासीन अतिथियों का परिचय संस्था प्रधानाचार्य पवन कुमार चौहान द्वारा किया गया मंचासीन अतिथियों का स्वागत युवा मंडल के सदस्य परसराम जाट ललित जाट घिसालाल जाट द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारों का मंदिर है जिसमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी समावेश किया जाता है हम सौभाग्यशाली है हमें आपके बीच आने का अवसर मिलता है सभी भैया बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला प्रमुख महोदय द्वारा ग्राम भारती योजना पर प्रकाश डाला गया ।
दीक्षांत समारोह मे कक्षा पंचम के भैया /बहिनों का अतिथियों द्वारा सम्मान सीताबाई रूपा गरासिया सरपंच ग्राम पंचायत खड़ावदा के सौजन्य से किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से संकुल प्रमुख निलेश शर्मा ,हाई स्कूल खड़ावदा प्राचार्या सुनीता परिहार भाटी मैडम कुशाल प्रजापत भेरूलाल मालवीय जय सिंह गोड पप्पू माली जगदीश जाट गोरी लाल दायमा आदि वरिष्ठ अध्यापक एवं पंडित घनश्याम उपाध्याय मुकेश जाट रमेश जाट विशेष रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशेष सहयोग विद्यालय परिवार के निशा योगी कृष्णा शर्मा गुनगुन खींची राजेश उपाध्याय का रहा कार्यक्रम का संचालन दुधलाई प्रधानाचार्य महेश खींची द्वारा किया गया एवं अंत में आभार बंसीलाल पोरवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन के बाद सभी का सहभोज विद्यालय में संपन्न हुआ।