BIG NEWS : सर्वसमाज ने 14 माह से लापता बेटी का पता लगाने पर एसपी व एसआईटी टीम का किया बहुमान, जिले से गायब अन्य बेटियों को भी तलाशने की उठाई मांग, पढ़े मुश्ताक अली शाह की खबर
नीमच। शहर में सर्वसमाज ने मंगलवार को एसपी व एसआईटी टीम का बहुमान किया। 14 माह से लापता नेहा जोशी के मामले में सफलता मिलने पर सर्वसमाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सूरज कुमार व एसआईटी की टीम में शामिल अधिकारियों का फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर बहुमान किया।
सर्वसमाज के सत्येंद्र सिंह व शैलेंद्र जोशी ने बताया 14 माह से गायब ग्राम आंत्री की नेहा जोशी के मामले में सर्वसमाज ने बंद का आव्हान किया था। उक्त बंद के बाद एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसआईटी का गठन किया। उक्त एसआईटी की टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान के प्रतापगढ़ से 14 माह पहले भादवा माता से गुम हुई नेहा जोशी को दस्तयाब किया। पुलिस की इसी सफलता से उत्साहित होकर आज मंगलवार को सर्वसमाज ने एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित एसआईटी टीम का फूल माला व गुलदस्ता भेंट कर बहुमान किया। साथ ही आगे भी पुलिस से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्वसमाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।