REPORT : शामगढ में मंत्री डंग करेंगे विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, पढ़े खबर
मंदसौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 20 अप्रैल 2022 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे।
स्वास्थ्य मेला प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में नि:शुल्क हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर (ओरल एवं सर्वाइकल ) सर्जिकल, स्त्री रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग,चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, जन्म से 18 वर्ष के बच्चों की 4D स्क्रीनिंग , मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच सभी परीक्षण, पोषण आहार, स्वच्छता ,परिवार कल्याण, बिना चीरा -बिना टाका का पुरुष नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा । जिन व्यक्तियों को रक्तदान करना है वह अपना पंजीयन कराएं और वह रक्तदान कर सकते हैं । विकास खंड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला में स्थानीय नागरिक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे।