KHABAR : सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी कृशा व हिरवा का चयन, ईष्ट मित्रों व परिजनों ने दी शुभकामनाएं, पढ़े खबर
मन्दसौर। 11 मई से 22 मई 2020 तक मणिपुर में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मंदसौर की 2 हॉकी खिलाड़ी कृषा परिहार व हिरवा पुरोहित का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश टीम में किया गया। जानकारी मंदसौर हॉकी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया व कोच अविनाश उपाध्याय ने दी।
उन्होंने बताया कि इन दोनों का चयन जबलपुर में हुई ट्रायल वह उसके बाद चुनिंदा खिलाड़ियों का लगाया गया राष्ट्रीय कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ । यह दोनों खिलाड़ी इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत कर चुकी है । इन दोनों की हॉकी की शुरुआत मंदसौर में मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित किए जा रहे हॉकी फीडर सेंटर से हुई। अभी यह दोनों खिलाड़ी ग्वालियर एकेडमी में प्रशिक्षणरत है । कृशा पिता धर्मेंद्र परिहार जहां पंचायत में सचिव है वही हिरवा के पिता मनीष पुरोहित मीडियाकर्मी है।
बालिकाओं की इस उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, विनोद गर्ग, विशाल गोयल, त्रिभुवन कवीश्वर, खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा हॉकी मंदसौर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, कोच अविनाश उपाध्याय, रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, खेलो इंडिया कोच वैभव चौरसिया, अविरल बरोलिया, विवेक रुनवाल, हिमांशु कुमावत, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर की खेल अधिकारी राजू कुमार, शासकीय महाविद्यालय दलोदा के खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी शैलेंद्र मसीह, संजय तोमर, अंकित मंडोरा, मनोज जैन, राकेश श्रीवास्तव, भरत देवड़ा, अजय सिंह गौर, पिंटू वार्थर, अंकुर अग्रवाल, शैलेंद्र परिहार, कमलेश शर्मा, रामपाल मसानिया, मनोज, अजर खान, जिला चिकित्सालय प्रबंधक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी आदि ने बधाई दी व इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।