KHABAR : ग्राम पंचायत अमावली जागीर व जनपद पंचायत नीमच में किए गए निर्माण कार्यों का सत्यापन कर आयोजित की सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा, पढ़े खबर
नीमच। सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन मप्र स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति भोपाल के परिपेक्ष्प्प में मयंक अग्रवाल कलेक्टर जिला नीमच एवं गुरुप्रसाद सीईओ जिला पंचायत नीमच के निर्दशानुसार ग्राम पंचायत अमावली जागीर जनपद पंचायत नीमच में वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत करवाए गए निर्माण कार्याे का सत्यापन ग्राम सामाजिक एनिमेटर द्वारा दिनांक 05/05/2022 से 10/05/2022 तक किया जाकर दिनांक 11/05/2022 को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि एवं कार्यवाही लेखक भी पृथक से नियुक्त किए गए हैं।