BIG NEWS : गोरखपुर से बांद्रा के लिए रवाना हुई ट्रेन, तभी रेलवे को मिली ये खास सूचना, फिर जैसे ही पहुंची रतलाम स्टेशन तो यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी, जीआरपी व आरपीएफ ने संभाला मोर्चा और खाली कराई पूरी बोगी, डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचा दस्ता, पढ़े पवन धाकड़ की खबर
रतलाम। रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक बोगी में बम रखे होने की सूचना रेलवे को मिली। रतलाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी खाली करवा कर सर्चिंग की गई। लेकिन बम होने की सूचना अफवाह निकली। रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, रतलाम पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता डाग स्क्वाड के साथ स्टेशन पहुंचे थे जहां ट्रेन की बोगियों और यात्रियों के सामान की भी चेकिंग की गई। ट्रेन की चेकिंग किए जाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया । ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना ट्विटर पर देने वाले की तलाश में आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस जुटी हुई है ।
दरअसल बुधवार रात ट्वीटर पर आरपीएफ को किसी ने सूचना दी थी कि गोरखपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन के अंदर बम रखा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ का अमला सक्रिय हुआ और जिला पुलिस , जीआरपी, बम स्क्वाड और डाग स्क्वाड को सूचना दी गई । रात कभी करीब 10.30 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को नीचे उतारकर ट्रेन की गहन सर्चिंग की । सर्चिंग के दौरान ट्रेन में से बम नहीं मिला और ट्विटर पर दी गई सूचना झूठी निकली है । इसके बाद अब पुलिस और साइबर टीम ट्विटर पर गलत सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।