BIG REPORT : प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, बोले- पराजय के डर से कोर्ट पहुंची कांग्रेस, हम ओबीसी और समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाकर बढ़ेंगे आगे, पढ़े खबर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत और निकाय चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। सीएम ने कहा- हम ओबीसी और समाज के सभी वर्गों को न्याय देकर आगे बढ़ेंगे। महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद प्रारंभ करेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं और विजयी होंगे। चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है। हम लोगों की तैयारी पूरी हो गई थी, हम लोग तो मैदान में जा रहे थे। कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और इतना बड़ा महापाप किया कि उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया।