BIG REPORT : निर्मल क्लब पाल नगर करेगा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, प्रदेश की कुल 32 टीमें लेगी हिस्सा, पढ़े अभिषेक सोनी की खबर
देवास। निर्मल क्लब पालनगर द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक अध्यक्ष रामचरण पटेल ने बुधवार को वरिष्ठ नागरिक संस्था भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मल प्रो कबड्डी लिग का आयोजन 14 व 15 मई को पालनगर में संस्था द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मप्र की कुल 32 टीमें हिस्सा लेगी। जिनके भोजन, नाश्ता एवं रहने की व्यवस्था क्लब द्वारा रखी गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 मई को शाम 6 बजे होगा।
पटेल ने बताया कि देवास में अब तक कई खेलों की प्रतियोगिताएं हुई है, लेकिन कबड्डी की नहीं हुई है। यह पहला मौका है जब यहां राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीम को नगद राशि 21 हजार रूपए एवं तृतीय विजेता टीम को 11 हजार रूपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार होंगे। अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार करेंगे। विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव एवं पूर्व महापौर सुभाष शर्मा होंगे।