BIG REPORT : प्रदेश की आर्थिक राजधानी में आयोजित होगी 50 वीं राज्य स्तरीय ओपन तैराकी स्पर्धा, प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए नीमच में तैयार हो रही जंबो टीम, मई माह की इस तारीख तक करा सकते हैं पंजीयन, पढ़े खबर
नीमच। मप्र तैराकी संघ द्वारा 50 वीं राज्य स्तरीय ओपन तैराकी प्रतियोगिता की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आगामी 1 से 4 जून तक यह स्पर्धा इंदौर के लक्ष्मण सिंह चौहान स्वीमिंग पुल में होगी। जिसका आयोजन इंदौर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष मालिनी गौड ( विधायक व पूर्व महापौर) एवं सचिव रवींद्र दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नीमच जिले की भी जंबो टीम भाग लेगी। जिसे तैयार करने के लिए जिला तैराकी संघ ने अभी से जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।
उक्त जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, प्रकाश मंडावारिया व शरद जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 9 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी गर्ल्स-बॉयज भाग ले सकता है। जिन्हें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्गाे में विभाजित कर प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिले से ज्यादा से ज्यादा खिलाडी इसमें भाग लेवे और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन करें, इसको लेकर संघ द्वारा अभी से ही युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 मई तक निशिुल्क पंजीयन किए जा रहे है।
इसके लिए नीमच तरण पुस्कर स्वीमिंग पुल पर मेंटर प्रभु मूलचंदानी, कोच सुधा सोलंकी, रोहित अहीर, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर, आयुष गौड, ज्ञानोदय कनावटी पुल पर सचिव तरूण ओझा व कोच बंटी मिंथोरा तथा जावद में संघ अध्यक्ष भरत जाट, सचिव विमल जैन और मनासा में संघ के राजेश वर्मा, ओम रावत, अरविंद मामा के पास पंजीयन करवा सकते है। संघ द्वारा राज्य स्तर के पहले पंजीकृत प्रतिभागियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। जिसकी तारीख जल्द ही तय कर अलग से उसकी घोषणा की जाएगी। उसके माध्यम से ही राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जहां वे तैराकी की विभिन्न विधा में अपना प्रदर्शन कर सकेंगे।