BIG NEWS : महू-नीमच हाइवे पर दर्दनाक हादसा, जयपुर जा रहे ट्रक का हुआ टायर पंचर, फिर ड्राइवर व क्लीनर उतरे नीचे, तभी अंधाधुंध गति से आई कार और हो गई बड़ी दुर्घटना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, पढ़े खबर
मंदसौर। क्षेत्र के महू-नीमच हाइवे पर शुक्रवार अलसुबह मल्हारगढ़ के पास 1 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में कार चालक 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। यह हादसा कार चालक को झपकी लगने की वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार, फोरलेन हाइवे पर बीती रात ट्रक का टायर पंचर हो गया था। टायर बदलने के लिए ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके ड्राइवर और क्लीनर नीचे उतरे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। घटना में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और कार सवार 2 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि जावरा से जयपुर जा रहे ट्रक का टायर मल्हारगढ़ के सुठोद पर पंचर हुआ था। चालक अकरम शाह और क्लीनर ट्रक को सड़क किनारे लगाकर खड़े थे। तभी महिदपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार अल्टो कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसमें 2 लोग घायल हो गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होने के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।