BIG NEWS : नीमच जिले के हर्कियाखाल डेम की घटना, एक मासूम को मगरमच्छ ने खींचा पानी में, 24 घंटे में भी रेस्क्यू टीम को नहीं मिली सफलता, ड्रोम डैम कैमरे से भी सर्च जारी, परिजनो के नहीं थम रहे आंसू, पढ़े हिमांशु राजोरा के साथ हरिओम माली की खबर
नीमच जिले के जीरन नगर के समीपस्थ ग्राम हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध में शुक्रवार को एक बालक को मगरमच्छ पानी में खींचकर ले गया। रेस्क्यू टीम द्वारा शव को ढूंढ़ने की पिछले 24 घंटो से मशक्कत जारी है. मछली पकड़ने वाले ट्यूब से ढूंढ रहे हैं, डैम में एक ड्रोम डैम कैमरे से भी सर्च किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है
गौरतलब है की हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध में दलावदा के तीन बच्चे नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे मगर ने इनमें से एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया और पानी में खिंचकर ले गया। इस घटना को देख बच्चे के साथियों ने वहां से दौड़ लगाई और गांव पहुंचकर समूचा घटनाक्रम परिजनों व ग्रामीणों को सुनाया।
रात में ऑपरेशन बंद
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच जांच में जुट गई जिसके बाद पुलिस बल व गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की लेकिन देररात शाम तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अंधेरा हो जाने के कारण में रेस्क्यू टीम को हो रही दिक्कतों के चलते रात में ऑपरेशन बंद कर दिया गया। हालांकि, उनके परिजन भी पहुंच चुके थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले की जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही कुछ कह सकेंगे। जिस बालक को मगर अपने साथ पानी में ले गया उसका नाम रवि पिता गोपाल भील उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम दलावदा बताया जा रहा है। उक्त बालक कक्षा 8 वीं का छात्र है