BIG NEWS : हाईवे पर पुलिस की नाकाबंदी, चकमा देने के लिए तस्करों ने चुना नया रास्ता, तभी मुखबिर ने उठाया फोन, सूचना मिलते ही ट्रेन से पहले रेलवे स्टेशन पहुंची टीम, युवकों की तलाशी ली तो उड़ गए होश, पढ़े खबर
मंदसौर। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने मंदसौर के रेलवे स्टेशन के बाहर सुलभ कंपलेक्स के पास से आनंद राजपूत (22) और जसवंत सिंह (24) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी ट्रेन के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआई सोनी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रतिदिन हाईवे पर नाकबांदी कर रही है। यहीं कारण है कि तस्करों ने ट्रेन का रास्ता चुना। इन आरोपितों से डोडाचूरा लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ जारी है।