KHABAR : ग्राम पंचायत भाटखेड़ी की श्री कृष्ण गौशाला में समिति ने की खाद की नीलामी, कई लोगों ने पहुंचकर लगाई बोली, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में शनिवार को श्रीकृष्ण गोशाला में गौशाला समिति द्वारा खाद नीलामी का कार्य किया गया, जिसमें गांव सहित आसपास क्षेत्र के कई लोगों ने हिस्सा लिया। खाद नीलामी के दौरान ढेर क्रमांक 1 की बोली शुरू की गई, जिसकी अंतिम बोली वीरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा 31000 की लगाई गई।
वही ढेर क्रमांक 2 पर अंतिम बोली 42 हजार वीरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा लगाई। ढेर क्रमांक 3 पर 20 ट्राली खाद की बोली 80 हजार से ललित पोगरा द्वारा लगाई गई जो बढ़ती हुई बोली 1 लाख 20 हजार तक पहुंची। श्याम पाटीदार द्वारा फाइनल बोली लगाई गई। वहीं ढेर क्रमांक 5 की श्याम कारपेंटर द्वारा 1 लाख 62 हजार की फाइनल बोली लगाई। वहीं ढेर क्रमांक 6 की दशरथ पाटीदार बावडा वाले द्वारा 1 लाख 61 हजार की फाइनल बोली लगाई गई। ढेर क्रमांक 7 की 6 हजार की बोली भरत पाटीदार द्वारा लगाई गई। वहीं अंतिम ढेर 7 हजार 200 रुपए की भरत मुछारा पाटीदार द्वारा बोली लगाकर कार्य सम्पन्न किया गया। समिति द्वारा कुल 5 लाख 29 हजार 200 रुपये का खाद नीलाम किया गया।
बोली के दौरान उकारलाल कारपेंटर गोशाला अध्यक्ष ,सचिव रमेश जोशी, कोषाध्यक्ष कचरूलाल कुशवाह, घनश्याम पाटीदार कार्यकारणी सदस्य सत्यनाराण पाटीदार सहित मदन झंवर विशेष सहयोगी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।